CG Elections: Once again a big action by the Election Commission...! Responsibility snatched from Special Secretary of Food Department...see orderCG Elections
Spread the love

रायपुर, 11 अक्टूबर। CG Elections : छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। आईटीएस मनोज सोनी से उनकी सारी जिम्मेदारी छीन ली गई है। बता दें कि मनोज सोनी विशेष सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और एमडी, मार्कफेड और एमडी, एनएएन का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

चुनाव आयोग ने मनोज सोनी को तत्काल प्रभाव से अपने सारे पद छोड़ने के निर्देश दिए हैं। इस पद के लिए तीन उपयुक्त अधिकारियों का पैनल भेजा जा सकता है। चुनाव आयोग में अपने आदेश में हटाने का कारण चुनाव कार्यों में दिलचस्पी न लेना और एक राजनीतिक पार्टी का प्रचार करना (CG Elections) लिखा है।

You missed