CG Horrific Accident: Huge fire broke out after massive collision between container and truck...see back to back VIDEOCG Horrific Accident
Spread the love

बेमेतरा, 07 अप्रैल। CG Horrific Accident : जिले के बेमेतरा शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बैजी टोल प्लाजा के पास एक भीषण हादसा हुआ है। यहां एक कंटेनर और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई और अचानक आग लग गई। जिसके बाद ड्राइवर ने कंटेनर से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन एक ड्राइवर को गंभीर चोटें आई।

यह घटना बेमेतरा से कवर्धा रोड में बैजी गांव के पास की है। जानकारी के अनुसार, डस्ट से भरा ट्रक खराब था और उसका टायर बदला जा रहा था। उसी समय दवाइयों और अन्य सामान से भरे तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। जहां दोनों वाहनों में देखते ही देखते भीषण आग लग गई।

घटना की सूचना मिलने पर तत्काल बेमेतरा एसडीओपी मनोज तिर्की, टीआई चंद्रदेव वर्मा और यातायात पुलिस पूरे टीम के साथ पहुंचे। वहीं कवर्धा और बेमेतरा फायर ब्रिगेड टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया।

हादसे के बाद कंटेनर ड्राइवर(CG Horrific Accident) मौके से फरार हो गया। वहीं ट्रक ड्राइवर के पैरों में गंभीर चोट लगी है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

You missed