रायपुर, 07 मार्च। CG IAS Empanelled : भारत सरकार ने विभिन्न राज्य के अफसरों का सचिव इम्पेनल लिस्ट जारी कर दिया है। इसमें 37 आईएएस अधिकारियों के नाम हैं।
इन 37 में से 27 आईएएस अधिकारी 94 बैच के हैँ. 80 अफसरों के 94 बैच में से सिर्फ 27 का सचिव इम्पेनल हुआ हैं।
इन 27 में से विशेष बात यह है कि छत्तीसगढ़ के चारों आईएएस अफसर इम्पेनल हो गए हैं. इनमें ACS मनोज पिंगुआ, ACS ऋचा शर्मा, ACS निधि छिब्बर और ACS विकास शील शामिल हैँ. निधि और विकास पति पत्नी हैँ, वे दोनों इस समय डेपुटेशन पर हैँ।
मनोज पिंगुआ छत्तीसगढ़ मे इस समय गृह और जेल विभाग संभाल रहे हैँ तो ऋचा के पास फूड और फारेस्ट की जिम्मेदारी है। छत्तीसगढ़ से इस समय एकमात्र आईएएस अमित अग्रवाल केंद्र में सचिव स्तर क़े पद पर पोस्टेड हैँ। उनके अलावा अमिताभ जैन और रेणु पिल्ले केंद्र में सचिव इम्पेनल हैँ।
भारत सरकार का सचिव राज्यों क़े चीफ सेक्रेटरी के समतुल्य होता है। सचिव इम्पेनल होने का मतलब ये होता है कि केंद्र में कभी डेपुटेशन पर गए तो उन्हें इसी रैंक की पोस्टिंग मिलेगी।
