Spread the love

रायपुर, 02 मई। CG IAS Transfer : छत्तीसगढ़ में चुनावी व्यवस्थाओं की कमान अब नए हाथों में सौंपी गई है। करीब चार साल तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में कार्य करने के बाद रीना बाबा साहेब कंगाले को पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने रीना कंगाले को कार्यमुक्त करते हुए नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में 2007 बैच के आईएएस अधिकारी यशवंत कुमार की नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

नए पदभार के साथ यशवंत कुमार अब राज्य में निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी और संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्हें प्रशासनिक अनुभव और निष्पक्ष कार्यशैली के लिए जाना जाता है, जिससे आगामी चुनावों में पारदर्शिता और कुशल प्रबंधन की उम्मीद की जा रही है।