CG IED BLAST BREAKING : नक्सलियों की करतूत…IED प्लांट के समय हुआ ब्लास्ट…नक्सली की मौत

Spread the love

सुकमा, 5 नवंबर। CG IED BLAST BREAKING : पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को होना है। चुनाव को प्रभावित करने नक्सली लगातार कायराना करतूत को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच एक हादसे में नक्सली के मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है नक्सलियों द्वारा आईईडी प्लांट करते वक्त आईईडी ब्लास्ट होने से एक नक्सली की मौत हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुकमा के मुकरम और मर्कागुड़ा के बीच नक्सलियों द्वारा आईईडी प्लांट किया जा रहा था। इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आने से नक्सली की मौत हो गई। हालांकि इस (CG IED BLAST BREAKING) घटना की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।