Raid Breaking: Big news...! More than Rs 27 lakh cash and many gold and silver coins recovered from the room of ex minister Amarjeet Bhagat.Raid Breaking
Spread the love

रायपुर, 31 जनवरी। CG IT Raid Breaking : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की टीम ने बड़ी छापेमारी की है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत समेत प्रदेश के कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी की टीम ने दबिश दी है। वहीं पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के रायपुर विधायक कॉलोनी स्थित घर पर चल रही आईटी की कार्रवाई के बीच अचानक डॉक्टरों की टीम पहुंची।

बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम रूटीन चेकअप कर चली गई, जो हेल्थ चेकअप के लिए टीम अमरजीत के घर पहुंची थी वो फैमली डॉक्टर की टीम बताई जा रही है। इस बीच अमरजीत भगत ने कहा है कि उन्हें परेशान करने के लिए ये कार्रवाई की जा रही है।

आईटी की रेड के बीच पूर्व मंत्री अमरजीत भगत मीडिया (CG IT Raid Breaking) के सामने आए। इस दौरान अमरजीत भगत ने कहा कि परेशान करने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। अभी आने वाले दिनों में राहुल गांधी का दौरा है। उसमें रुकावट डालने का इसको प्लान बताया है। उनके मीडिया के सामने दिए जा रहे बयान के बेच आईटी के अधिकारी पहुंचे और अमरजीत भगत और उनके बेटे घर के अंदर ले गए।