CG ki Politics: On Congress's crushing defeat, MLA Kuldeep Juneja said this big thing for PCC chief Deepak Baij... watch the video hereCG ki Politics
Spread the love

रायपुर, 18 फरवरी। CG ki Politics : छत्तीसगढ़ नगरीय निगम की सभी 10 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है। वहीं, कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि अब कांग्रेसी अपने ही पार्टी के नेताओं पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

कांग्रेस संगठन में बदलाव की मांग

पार्टी के कई बड़े नेताओं को भी नगर निकाय चुनाव में हार का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के इस्तीफे की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि आलाकमान को प्रदेश नेतृत्व में बदलाव करना चाहिए। अगर दीपक बैज अध्यक्ष बने रहेंगे तो मैं राजीव भवन जाना बंद कर दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं अपनी बात रखने दिल्ली भी जाऊंगा।

कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के कार्यकर्ता दीपक बैज से खुश नहीं है। नैतिकता भी कोई चीज होती है, दीपक बैज को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस संगठन में बदलाव बहुत जरूरी है। कांग्रेस संगठन में बदलाव बहुत जल्द होना जरूरी है। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को नहीं हमारे मौजूदा संगठन को हार मिली।’

पुरंदर मिश्रा पर किया पलटवार

वहीं, कुलदीप जुनेजा ने पुरंदर मिश्रा के कांग्रेस नेताओं को इटली शिफ्ट होने वाले बयान पर कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने पलटवार करते हुए कहा कि पुरंदर मिश्रा को छत्तीसगढ़ छोड़ कर उड़ीसा शिफ्ट हो जाना चाहिए। उड़ीसा में राजनीति करना चाहिए उन्हें। छत्तीसगढ़ में ऐसी बात करना शोभा नहीं देता। हार हुई है, जनादेश स्वीकार करने के लिए होता है, इसका मतलब ये नहीं की छोड़ दे। पहले जीते भी हैं, आज हारे हैं, परिवर्तन होता रहता है।

कांग्रेस नेताओं को इटली शिफ्ट होना चाहिए : पुरंदर मिश्रा

बता दें कि भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने नगरीय निकाय चुनाव में आये नतीजे और पंचायतों में आ रहे नतीजों में कांग्रेस की बड़ी हार पर तंज कसते हुए कहा- ‘कांग्रेस नेताओं को अब बोरिया-बिस्तर बांध कर इटली चले जाना चाहिए. भूपेश बघेल को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है, हिमालय नजदीक है उन्हें हिमालय जाना चाहिए, तप करना चाहिए।’

https://twitter.com/EkJantaKiAwaaz/status/1891798684641161582?t=b2WhZlrvCJOjZgZYigKPAA&s=19