CG Monsoon Session : छत्तीसगढ़ का मानसून सत्र इस बार होगा हंगामेदार…! 966 सवाल तैयार…हर दिन स्थगन प्रस्ताव…कांग्रेस की रणनीति तेज

Spread the love

रायपुर, 13 जुलाई। CG Monsoon Session : छत्तीसगढ़ में इस बार विधानसभा के मानसून सत्र में जमकर हंगामा होने के आसार हैं। यह सत्र 14 से शुरू होकर 18 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान कुल पांच बैठकें होंगी। समय कम होने की वजह से भाजपा सरकार को घेरने के लिए विपक्षी कांग्रेस हर दिन स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। इसकी अंतिम रणनीति कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बनेगी। विधानसभा सदन में विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के विधायकों के भी तीखे तेवर देखने को मिल सकते हैं।

पूछे गए प्रश्न

  • कुल प्रश्न संख्या: 996
    • इसमें सत्ता और विपक्ष दोनों के विधायकों की ओर से सवाल शामिल हैं।

विपक्ष की रणनीति

  • हर दिन स्थगन प्रस्ताव पेश करने की तैयारी में कांग्रेस, जिसकी रणनीति विधायक दल की बैठक में अंतिम रूप लेगी
  • विपक्ष ने कांग्रेसी विषयों, जैसे खाद‑बीज की किल्लत, कानून‑व्यवस्था, शिक्षकों के युक्तिकरण, पेड़ कटाई, अवैध रेत–शराब, CGMSC दवा खरीद और भारतमाला परियोजना, को प्रमुखता से उठाए जाने की योजना बनाई है।

सत्ता पक्ष का रवैया

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अनुसार, सरकार हर सवाल (CG Monsoon Session) का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है और कांग्रेस के पास ”मुद्दों की कमी” है।
प्रमुख मुद्दे
क्षेत्रमुख्य मुद्दे
कृषिखाद–बीज की कमी, बिजली कटौती, डीएपी खाद संकट
कानून–व्यवस्थाआपराधिक घटनाएँ, अवैध शराब–रेत का व्यापार
शिक्षाशिक्षकों के युक्तिकरण पर देरी
पर्यावरणवनों की कटाई, भारतमाला परियोजना में पारदर्शिता की मांग
स्वास्थ्यCGMSC में दवा खरीद प्रक्रियाओं पर सवाल