CG Naxal Blast: Big news...! Bijapur closed today... Naxalites' orgy amid elections... ID blast on National HighwayCG Naxal Blast
Spread the love

बीजापुर, 26 अक्टूबर। CG Naxal Blast : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बीच नक्सलियों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगजनी और आईडी ब्लास्ट की खबर सामने आई है। नक्सली नेता नागेश पदम के मारे जाने के बाद बौखलाए माओवादियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। नक्सलियों ने विरोध में 26 अक्टूबर को बीजापुर जिले में बंद का आव्हान किया है।

जानकारी मिली है कि नक्सली नेताओं ने स्वास्थ्य सुविधा को छोड़कर बाकी सभी को बंद में सहयोग देने की अपील की है। जगह जगह पर बैनर, पर्चे भी चस्पा किये गए है।

बड़े माओवादी नेता के मारे जाने से बौखलाए नक्सली

मालूम हो कि बीते 17 अक्टूबर को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में मद्देड़ एरिया कमेटी प्रभारी नागेश पदम मारा गया था। बड़े माओवादी नेता के मारे जाने के बाद से नक्सली बौखलाहट में है। और इसी के चलते बरदेला के पास नेशनल हाइवे में फायरिंग भी की। साथ ही यात्रियों को गाड़ियों से उतार (CG Naxal Blast) कर उन्हें बैरंग ही जाने को मजबूर कर रहे है।

You missed