CG Naxal Police Encounter: Encounter between police and Naxalites on Bijapur-Dantewada border, STF jawan's brother died in cross firingCG Naxal Police Encounter
Spread the love

जगदलपुर, 22 फरवरी। CG Naxal Police Encounter : छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर पुलिस और नक्‍सलियों के बीच हुए मुठभेड़ का वीडियो सामने आया है। मुठभेड़ के 25 सेकंड और 19 सेकंड के दो वीडियो है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ इंद्रावती नदी के तट पर हो रही है, जिसमें नदी के एक ओर नक्‍सली फायरिंग कर रहे हैं तो दूसरी ओर पुलिस उनका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

बतादें कि पिछले महीने 31 जनवरी को बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर पुलिस और नक्‍सलियों के बीच यह मुठभेड़ हुई थी, जिसमें क्रास फायरिंग में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के जवान के भाई रमेश ओयाम निवासी बोड़गा की मौत हो गई थी।

पुलिस के अनुसार भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के कोंड्रोजी, बोड़गा में नक्सल विरोधी अभियान पर जिला बीजापुर व दंतेवाड़ा से डीआरजी की टीम निकली हुई थी। बोड़गा के जंगल में पुलिस बल ने नक्सलियों के बनाए सुरंग व स्मारक को ध्वस्त कर लौट रहे पुलिस पार्टी पर नक्सलियों की ओर से गोलीबारी की गई। पुलिस बल की ओर से की गई कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए थे। मुठभेड़ के बाद पता चला कि क्रास फायरिंग में एसटीएफ जवान के भाई की मौत हो गई है। स्वजन को शासन की पुनर्वास नीति के तहत सहायता उपलब्ध कराई गई।