BJP Big Victory: Amidst BJP's bumper victory, the party did a major surgery...! 9 rebel workers expelled from the party... see the order copy hereBJP Big Victory
Spread the love

रायपुर, 15 फ़रवरी। CG Nikay Chunav 2025 Results : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव का परिणाम आज सबके सामने होगा। प्रदेश के सभी 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों में मतगणना की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें सबसे पहले बैलेट मत पत्र की गिनती शुरू की गई है। आधे घंटे बाद EVM की गिनती शुरू होगी।

मतगणना के लिए कुल 114 टीम लगाई गई है। इसमें 104 मतगणना टेबल हैं। रायपुर में पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 10 टेबल लगाए गए हैं। शुरुआती रुझान में रायपुर और जगदलपुर और राजनांदगांव में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है।

बता दें कि 11 फरवरी को 10 नगर निगमों में वोटिंग हुई थी। इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी मतदान हुआ था. इस चुनाव में महापौर के 79 और 1889 पार्षद प्रत्याशियों के साथ अध्यक्ष पद के लिए 606 उम्मीदवार मैदान में थे। सभी जगहों के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे।

बीजापुर नगर पालिका के 13 नंबर वार्ड में भाजपा के मुकेश राठी ने 126 वोटों से जीत दर्ज की।

वहीं 04 नंबर वार्ड से बेनहूर रावतिया ने जीत दर्ज की

09 नंबर वार्ड से भाजपा के पप्पू चौहान ने जीत दर्ज की।

12 नंबर वार्ड से भाजपा के विक्रम दुद्धी जीते।

बीजापुर नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर हारे

वार्ड 13 से युवा आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे हारे

वार्ड 2 से वर्षा कुंजाम हारी

वार्ड 9 से राजीव सिंह हारे

कोंडागांव में भाजपा ने वार्ड 19 में दर्ज की जीत

भाजपा ने वार्ड नंबर 3 में दर्ज की जीत

वार्ड नंबर 9 में निर्दलीय प्रत्याशी की जीत

वार्ड नंबर 20 में भाजपा ने दर्ज की जीत