CG Panchayat Elections: Big impact of government's strategy...! For the first time in history, Naxalites did not boycott the elections... See vote percentage list and video hereCG Panchayat Elections
Spread the love

जगदलपुर, 18 फरवरी। CG Panchayat Elections : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले दौर का मतदान बस्तर संभाग के सभी 7 जिले के अनेक ब्लॉकों में हुआ। ग्रामीण क्षेत्र के इस चुनाव में संवेदनशील नक्सल प्रभावित इलाकों में भी ग्रामीणों ने बेखौफ होकर मतदान किया। स्थिति यह थी कि चुनाव से पहले नक्सलियों ने भी चुनाव बहिष्कार की कोई ताम-झाम या चेतावनी नहीं दी। लिहाजा कड़ी सुरक्षा के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में औसतन 75.86 प्रतिशत मतदान हुआ।

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 17 फरवरी 2025 एक नए इतिहास को लिख गया है। बस्तर संभाग के 7 नक्सल प्रभावित जिलों में कुल 1855 ग्राम पंचायतें हैं। बड़ी बात ये है कि हार्डकोर नक्सली हिडमा के गांव पूवर्ती में पहली बार वोटिंग हो रही है। यहां सुरक्षाबल के जवानों के कारण लोग वोटिंग करने के लिए घरों से बाहर आ रहे हैं।

ऐसे इलाकों में भी मतदान के लिए सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगी रही। इससे पहले नक्सली चुनाव बहिष्कार का ऐलान करते रहे हैं। लेकिन इतिहास में पहली बार नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का कोई फरमान जारी नहीं किया है। इसके चलते अंदरूनी इलाकों में चुनाव लड़ने के लिए ग्रामीणों में उत्साह देखा गया।

दरभा ब्लॉक में हुआ 80% मतदान

झीरम कांड के लिए देश दुनिया में चर्चित बस्तर जिले के दरभा ब्लॉक में 80.5 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं जगदलपुर ब्लॉक में 86 फीसदी मतदान होना बताया गया है। सुकमा जिले के सुकमा ब्लॉक, बीजापुर जिले के बीजापुर ब्लॉक और दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा और गीदम ब्लॉक में आज मतदान हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण बस्तर के इन संवेदनशील ब्लॉकों में भी 75 से 80 प्रतिशत तक मतदान (CG Panchayat Elections) होने की खबर है।