CG Phase first Voting : सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत के आंकड़े…चुनाव आयोग ने किया जारी…देखें सबसे ज्यादा कहां हुआ मतदान

Spread the love

रायपुर, 7 नवंबर। CG Phase first Voting : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के 20 सीटों में मतदान जारी है। सुबह से ही मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारें लगा कर खड़े हैं। चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 9 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है। जिसमें पूरे 20 सीटों में 9. 93 प्रतिशत मतदान हुआ है।

9.93 2 घंटे का प्रदेश का
उतर बस्तर
कांकेर..16.48
कबीरधाम..12.51
कोंडागांव..13.39
खैरागढ़..6
दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा..10.18
नारायणपुर.11
बस्तर..4.89(3)
बिजापुर.4.50
मानपुर मोहल्ला..9
राजनांदगांव.8.34
सुकमा.4.21

जगदलपुर में 4.89%
बीजापुर में 4.50%
दंतेवाड़ा में 10.18%
कबीरधाम में 12.51%
खैरागढ़–छुईखदान–गंदई में 6%
कोंडागांव में 13.39%
मोहला–मानपुर में 9%
नारायणपुर में 11%
राजनांदगांव में 8.34%
सुकमा में 4.21%
उत्तर बस्तर कांकेर में 16.48%
अंतागढ़ में 17.44%
भानुप्रतापपुर– 16.90%
पंडरिया में – 12%
चित्रकोट– 2.50%
केशकाल– 12.84%
खुज्जी– 7%
डोंगरगढ़– 9%
डोंगरगांव– 12.40%
कवर्धा– 13%