रायपुर, 26 मई। CG Police Transfer 2025 : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने रविवार देर शाम 50 पुलिसकर्मियों के तबादले की सूची जारी कर पूरे विभाग को चौंका दिया।
इस तबादले की खास बात यह है कि लंबे समय से एक ही जगह पर जमे पुलिसकर्मियों को हटाकर नई जगहों पर जिम्मेदारियां सौंपी गई (CG Police Transfer 2025)हैं। जारी सूची में 2 निरीक्षक (इंस्पेक्टर), 3 उप निरीक्षक (एसआई), 5 प्रधान आरक्षक और 40 आरक्षक शामिल हैं।

