CG Pora Tihar: Celebration of Teeja-Pora Tihar at Chief Minister's residence, sisters are arriving to celebrate Teeja-Pola with Vishnu BhaiyaCG Pora Tihar
Spread the love

रायपुर, 02 सितंबर। CG Pora Tihar : मुख्यमंत्री निवास में तीजा पोरा मनाने के लिए महतारी- बहनें सजधजकर पहुंचने लगी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महतारी बहनों के साथ पोरा तिहार मनाएंगे। मुख्यमंत्री साय महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त के रूप में माता-बहनों को तीजा का उपहार उपहार भी देंगे।

इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारम्परिक खेलकूदों का होगा आयोजन। मुख्यमंत्री सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना। महिलाएं लेंगी बच्चों को अच्छा पोषण देने के लिए शपथ। मुख्यमंत्री करेंगे राष्ट्रीय पोषण माह के पोस्टर का विमोचन।

You missed