रायपुर, 04 जनवरी। CG PRO Breaking : जनसम्पर्क संचालनालय में पदस्थ जनसंपर्क अधिकारियों को आगामी आदेश तक मंत्रियों के विभागों के प्रचार-प्रसार कार्य के लिए संबद्ध किया गया है। उपमुख्यमंत्री अरूण साव का संबद्ध जनसंपर्क अधिकारी कमलेश साहू सहायक जनसंपर्क अधिकारी, डिप्टी सीएम विजय शर्मा का जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मीकांत कोसरिया, उप संचालक को बनाया गया है। सभी 11 मंत्रियों के विभागों के कार्यों का प्रचार करेंगे।
वहीं मंत्री टंकराम वर्मा का PRO लक्ष्मी राजवाड़े, ओ.पी. चौधरी का PRO श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप का PRO लखनलाल देवांगन, रामविचार नेताम् का PRO डॉ. ओम प्रकाश डहरिया और दयालदास बघेल का PRO नूतन सिदार को बनाया गया है।