CG Rajya Navachar Commission Chairman Vivek Dhand resigned...see reason in letterCG Rajya Navachar
Spread the love

रायपुर, 5 जनवरी। CG Rajya Navachar : छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग के अध्यक्ष विवेक ढांड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार ने 3 फरवरी 2023 को आयोग का गठन करने के साथ बतौर अध्यक्ष ढांड की नियुक्ति की थी।

विवेक ढांड ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को सौंपे अपने इस्तीफे देने की वजह व्यक्तिगत कारण बताया है। इस्तीफा सौंपने के साथ ही तत्काल प्रभाव से स्वीकार करने का आग्रह (CG Rajya Navachar) किया है।