CG Supplementary Budget: The first supplementary budget of Vishnudev Sai government is worth Rs 3 thousand crores. See the provision of spending where and how much amount.CG Supplementary Budget
Spread the love

रायपुर, 20 दिसंबर। CG Supplementary Budget : छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने विधानसभा सत्र के दूसरे दिन बुधवार को अनुपूरक बजट पेश किया। यह चालू वित्‍तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट है। 1299 करोड़ से अधिक के इस बजट में किसानों से जुड़ी विभिन्‍न योजनाओं के लिए 380 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसमें धान बोनस के लिए 210 करोड़ रुपये भी शामिल है। यह चालू वित्‍तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट है। इससे पहले पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने जुलाई में वित्‍तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया था, जो 6031 करोड़ 75 लाख 2 हजार 977 रुपये था।

डेढ़ लाख करोड़ के करीब पहुंच गया राज्‍य का बजट

इस दूसरे अनुपूरक बजट के साथ राज्‍य का वित्‍तीय वर्ष का 2023-24 का बजट डेढ़ लाख करोड़ के करीब पहुंच गया है। चालू वित्‍तीय वर्ष का मूल बजट 01 लाख 21 हजार 500 करोड़ रुपये का था। 6031 करोड़ 75 लाख 2 हजार 977 करोड़ के पहले अनुपूरक बजट के बाद यह बढ़कर 01 लाख 27 हजार 532 करोड़ रुपये पहुंच गया।

अनुपूरक बजट में कहां कितनी राशि खर्च का प्रावधान

सुखद सहारा योजना 43 करोड़ 98 लाख

नवा रायपुर विकास 3 करोड़ 96 लाख

जल जीवन मिशन 123 करोड़

मंत्रियों के पेट्रोल व्‍यय के लिए 2 करोड़

विमानन संचालनालय 2 करोड़ 50 लाख

चिड़‍िया घरों का विकास 60 लाख

सीवरेज ट्रीटमेंट प्‍लांट 25 करोड़

राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन 25 करोड़ 52 लाख

कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का मानदेय 40 करोड़ 31 लाख

मुख्‍यमंत्री सुगम महाविद्यालय योजना 50 लाख

महतारी वंदन योजना 120 करोड़

मितानीन कल्‍याण योजना 90 करोड़

पीएम आवास योजना 379 करोड़ 90 लाख

शिक्षित बेरोजारों को भत्‍ता योजना 25 करोड़

You missed