CG Tahsildar Transfer: Transfer order issued for Tehsildars, two relieved, see listCG Tahsildar Transfer
Spread the love

CG Transfer News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के 10 तहसीलदारों का ट्रांसफर (CG Tahsildar Transfer) कर दिया गया। दो तहसीलदारों को रिलीव भी कर दिया गया है। उनका पहले ट्रांसफर हो चुका था, लेकिन वे रिलीव नहीं हुए थे। अब कलेक्टर ने नए सिरे से तहसीलदार व नायब तहसीलदारों का नवीन पदस्थापना जारी किया गया है।

गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक तहसीलदार चंद्रशेखर मंडई का खरोरा, मनीषदेव साहू को गोबरानवापारा, तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे को खरोरा से धरसींवा, तहसीलदार विनोद कुमार साहू को मंदिरहसौद, तहसीलदार ख्याति नेताम को अतिरिक्त तहसीलदार रायपुर में पदस्थ किया गया है।

इसके अलावा तहसीलदार सृजन सोनकर को गोबरानवापारा से अतिरिक्त तहसीलदार रायपुर, नायब तहसीलदार विक्रांत सिंह राठौर को तहसीलदार अभनपुर, नायब तहसीलदार रोशन साहू को गोबरानवापारा से रायपुर, नायब तहसीलदार गजानंद सिदार को रायपुर से आरंग, नायब तहसीलदार चंद्रकुमार सिन्हा को मंदिरहसौद तहसील (CG Tahsildar Transfer) में पदस्थ किया गया है।

वहीं तहसीलदार जयेंद्र सिंह और प्रेरणा सिंह का जिला सरगुजा और महासमुंद के लिए ट्रांसफर हुआ था। उन्हें अब तक रिलीव नहीं किया गया था, लेकिन राज्य शासन ने बीते दिनों आदेश जारी किया है कि ट्रांसफर के बाद भी नए जगह पर ज्वाइनिंग नहीं करने वाले अधिकारियों पर एकतरफा कार्रवाई होगी। इसके बाद इन दोनों को कार्यमुक्त कर दिया।