Spread the love

सुकमा, 05 सितंबर। CG-Telangana Border : छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर सुरक्षा बल के जवानों के साथ नक्सलियों की जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। दमारतोगू-करकागुडेम के जंगल में ग्रे हाउंड्स के जवान और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई। मुठभेड़ में जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है। गोलीबारी के दौरान ग्रे हाउंड्स के 1 कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मुनुगुरु इलाके में लछन्ना दलम सक्रिय था। छत्तीसगढ़ से पलायन कर आया नक्सलियों का दल इस एरिया में एक्टिव था।

सर्चिंग में नक्सलियों की बॉडी बरामद

तेलंगाना के मुलुगु जिले के करका गुडेम पोलिस थाना के सीमावर्ती इलाके में जवानों का सामना नक्सलियों से हुआ। फिलहाल इलाके की सर्चिंग के बाद जवानों ने नक्सलियों की बॉडी बरामद कर ली है। इसके साथ भी भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं।

दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर हुई थी मुठभेड़

बीते दिनों दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमावर्ती इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गए थे। जवानों को मौके से एसएलआर, 303 राइफल, 315 बोर बंदूक समेत भारी मात्रा में विस्फोटक भी मिला। बताया जाता है कि एनकाउंटर उस वक्त हुआ, जब 3 सिंतबर को सुरक्षाबल के जवान इलाके में सर्चिंग पर निकले थे। उनके पास जानकारी थी कि इलाके में पश्चिम बस्तर डिवीजन के 30 से 35 माओवादी मौजूद (CG-Telangana Border) हैं।