CG VIDHAN SABHA : 60 सीटों के लिए घमासान…! इन 15 विधायकों का पत्ता होगा साफ…? देखें वायरल LIST

Spread the love

रायपुर, 18 अक्टूबर। CG VIDHAN SABHA : छत्‍तीसगढ़ में बाकी बची 60 सीटों के लिए प्रत्‍याशियों के नामों को फाइल करने दिल्‍ली में बीते कल फिर से पार्टी की चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज, डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव भी शामिल हुए।

पार्टी नेताओं के अनुसार प्रत्‍याशियों के नाम लगभग फाइनल हो गया है। बुधवार या गुरुवार को घोषणा हो सकती है। बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने बताया कि सभी सीटों पर नाम फाइनल हो गया है छत्‍तीसगढ़ के लिए अब सीईसी की बैठक नहीं होगी।

25% विधायकों के टिकट काटे जाने की चर्चा

इधर, सीईसी की बैठक के बीच से 25 प्रतिशत विधायकों के टिकट काटे जाने की चर्चा शुरू हो गई। कांग्रेस के नेता ही बता रहे हैं कि 60 सीटों में से कम से कम 15 विधायकों की टिकट काटी जा सकती है। सोशल मीडिया में 15 नामों वाली एक सूची भी वायरल हो रही है।

दावा किया जा रहा है कि इन्‍हीं 15 विधायकों की टिकट काटी जाएगी। हर नाम के साथ टिकट काटे जाने की वजह से गिनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि टिकट अलग-अलग कारणों से काटे जा रहे हैं। दो विधायक ऐसे हैं जिनकी टिकट अधिक उम्र की वजह से काटी जा रही है। वहीं, करीब 10 विधायकों की रिपोर्ट ठीक नहीं है, जबकि 2 की टिकट ईडी के कारण और 1 की व्‍यक्तिगत छवि कारण टिकट काटे जाने की चर्चा है।

इन विधायकों की टिकट कटने की चर्चा

क्रमांकविधानसभा सीटविधायक
1.मनेन्द्रगढ़डॉ. विनय जयसवाल
2.जशपुरविनय भगत
3.प्रेमनगरखेल साय सिंह
4.प्रतापपुरडॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम
5.रामानुजगंजबृहस्पत सिंह
6.तखतपुरडॉ. रश्मि सिंह
7.बिलाईगढ़चंद्रदेव राय
8.कसडोलशंकुतला साहू
9.सरायपालीकिस्मत लाल नंद
10.महासमुंदविनोद चंद्राकर
11.रायपुर ग्रामीणसत्यनारायण शर्मा
12.रायपुर उत्तरकुलदीप जुनेजा
13.धरसींवाअनिता शर्मा
14.सिहावाडॉ. लक्ष्मी ध्रुव
15.भिलाई नगरदेवेंद्र यादव