CG Vidhan Sabha Chunav 2023 : चुनाव से पहले JCCJ को जोरदार झटका…तीन दिग्गजों ने थामा कांग्रेस का दामन

Spread the love

रायपुर, 5 सितंबर। CG Vidhan Sabha Chunav 2023 : छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिनों के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जोरो-शोरो से जुट गई है। ऐसे में पार्टियों के दल-बदल का दौर भी लगातार जारी है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि JCCJ के 3 प्रत्याशियों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

बता दें कि आचार सहिंता लगने की तिथि भी तय नहीं हुई है। वहीं, कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। इसी बीच JCCJ के 3 प्रत्याशियों ने कांग्रेस प्रवेश कर लिया है। दीपक बैज और सिंहदेव ने इन्हें कांग्रेस में प्रवेश दिलाया है। बता दें कि चंद्रपुर की गीतांजलि पटेल, खुज्जी से जनरैल सिंह भाटिया और मानपुर से संजीद ठाकुर ने कांग्रेस का दामन थामा है।