रायपुर, 16 दिसंबर। CG vidhansabha : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ। पहले दिन दिवंगत विधायकों और सांसदों को श्रद्धांजलि दी गयी। श्रद्धांजलि के बाद 5 मिनट का मौन रखा गया, जिसके बाद सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी गयी। प्रश्नकाल के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी को घेरने और तंज कसने का एक भी मौका नहीं गंवाया।
उन्होंने कहा भाजपा में लूप लाइन चालू है। सारे बड़े नेता लूप लाइन में डाल दिए है। बीजेपी के पुराने नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में भी जगह नहीं मिल रही (CG vidhansabha)है। उन्होंने BJP के कद्दावर नेताओं के नाम लेकर जबरदस्त कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि, भाजपा के सारे बड़े नेता लूप लाइन में डाल दिए है।
आलम यह है कि, बीजेपी नेतृत्व ने उन्हें मार्गदर्शक मंडल में भी जगह नहीं दी। इस दौरान भूपेश ने उन नामों का भी जिक्र किया जिसे BJP ने लूप लाइन में डाला। जिसमें बृज मोहन, अजय ,अमर , धरम लाल, लता उसेंडी, राजेश की बात करते हुए सवाल किया कि, ये लोग कहा है, आजकल पता ही नहीं चल रहा (CG vidhansabha)है। लूप लाइप ने भी नहीं है तो कम से कम मार्गदर्शक मंडल में तो रख लेते।
इसके उत्तर में अमर अग्रवाल ने कहा कि, हमारे है जो है सो है आपका क्या है। वहां तो वो कोई पूछिया नहीं है। इस दौरान रामविचार बोले दर्दे दिल दर्दे जिगर छलक रहा है। जिस पर भूपेश ने कहा, चलो एक साल बाद कुछ तो बोले।