CG VIDHANSABHA LIVE : विधानसभा में कांग्रेस-भाजपा विधायक में छिड़ी जंग…इस बात को लेकर हुआ जोरदार हंगामा…

Spread the love

रायपुर, 28 फरवरी। CG VIDHANSABHA Live : छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार को सदन की कार्रवाई शुरू होते ही जोरदार हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (PCC चीफ) दीपक बैज की रेकी और पार्टी महामंत्री से ईडी की पूछताछ को लेकर तत्काल चर्चा की मांग की।

कांग्रेस विधायकों ने की नारेबाजी, भाजपा ने किया विरोध

जैसे ही कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने यह मुद्दा उठाया, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रश्नकाल के बाद चर्चा का आश्वासन दिया। लेकिन कांग्रेस विधायक इसी समय इस पर बहस की मांग करने लगे और सदन में नारेबाजी शुरू कर दी।

भाजपा विधायकों ने इसका विरोध करते हुए जवाबी नारेबाजी की, जिससे सदन में हंगामे का माहौल बन गया। हंगामे को देखते हुए अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

क्या है पूरा मामला?

कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की रेकी की गई और पार्टी के एक महामंत्री से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की है, जो राजनीतिक द्वेष का परिणाम है। कांग्रेस इस पर चर्चा कर सरकार से जवाब मांग रही थी। वहीं, भाजपा ने इस मांग को अनुचित बताते हुए इसका विरोध किया।

अब क्या होगा?

सदन में यह मुद्दा फिर से उठने की संभावना है, क्योंकि कांग्रेस ने सरकार से इस पर विस्तृत जवाब की मांग की है। देखना होगा कि आगे इस पर विधानसभा में बहस होती है या फिर हंगामे का दौर जारी रहेगा।