रायपुर, 14 दिसंबर। CG Vishnu Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। बैठक में दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा मौजूद थे।
अफसरों के अनुसार बैठक के प्रारंभ में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने विभागीय सचिवों का परिचय कराया। इसके बाद बैठक के एजेंडें पर चर्चा शुरू हुई। कैबिनेट की बैठक के बाद नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय ऑडिटोरियम में सीएम ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद थे।
सीएम साय ने कहा कि सबसे पहले आप लोगों के माध्यम से हम पूरे प्रदेश के मतदाताओं को धन्यवाद देते हैं, जिन्होने भाजपा पर बहुत बड़ा विश्वास किया। और जितनी हम लोगों ने कल्पना नहीं किए थे उससे बड़ी सफलता दिलाने का काम किया।
कांग्रेस राज्य में जो 18 लाख गरीब आवास से वंचित हो गए हैं उन्हें हम आवास देंगे। हमारे प्रधानमंत्री ने प्रदेश की जनता से वादा किया था। इसलिए कैबिनेट की पहली बैठक में हमने (CG Vishnu Cabinet Meeting) यही फैसला किया।
18 लाख पीएम आवास को मंजूरी
विष्णुदेव साय सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख पीएम आवास को मंजूरी दी गई है। कैबिनेट में बैठक में मोदी की गारंटी पर चर्चा की गई। पीएम आवास योजना के तहत 18 लाख लाभार्थियों को पीएम आवास मिलेगा। यह साय सरकार का राज्य में किया जाने वाला पहला काम होगा। इस योजना का गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा। सीएम ने अगले पांच सालों में सभी गारंटी को पूरा करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि, मोदी जी की पहली गारंटी थी 18 लाख गरीब परिवारों को मकान देने की। हम अपने वादे पर कायम हैं, छत्तीसगढ़ के 18 लाख गरीब परिवारों को उनका हक देंगे। आज की बैठक में ये तय हुआ है. पिछली सरकार ने मकान देने का वादा किया था, वो भी उनका खोखला निकला। हमने ये वादा चुनाव के दौरान किया था, उसे हम हर हाल में पूरा करेंगे।
मोदी जी की पहली गांरटी पर चर्चा
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज पहली कैबिनेट बैठक में धान खरीदी से लेकर धान का बोनस देने और महतारी वंदन योजना पर चर्चा हुई। 25 दिसंबर को हम किसानों का दो साल का बोनस देंगे। मोदी जी ने जो गारंटी दी है उसे शत प्रतिशत पूरा करना इस सरकार का उद्देश्य है।
पुरानी सरकार ने किया खजाने को खाली
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्होने आर्थिक रुप से प्रदेश को खोखला कर दिया है, फिर भी हमारी सरकार सभी गारंटियों को पूरा करेगी। मुख्यमंत्री ने साफ किया सबका साथ सबका विकास का उद्देश्य लेकर ये सरकार चलेगी। छत्तीसगढ़ महतारी को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, ये गांव गरीबों और किसानों की सरकार है, उनका ख्याल रखना हमारा काम है।
सभी विभागों के सचिवों से चर्चा
मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम ने सभी विभागों के सचिवों से उनके विभाग के तहत चल रहे कामों की जानकारी भी मांगी।सचिवों से चर्चा के दौरान सरकार ने दावा किया कि ये सरकार डबल इंजन की सरकार है। हर हाल में गरीबों के सपनों को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। विभागीय सचिवों ने सीएम और डिप्टी सीएम से सभी का परिचय भी कराया। सीएम और डिप्टी सीएम ने सचिवों को निर्देशित किया है कि विकास का काम रुकना नहीं चाहिए।