रायपुर, 26 जून। CG WCD Transfer List 2025 : छत्तीसगढ़ सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने 25 जून 2025 को कुल 91 अधिकारियों का तबादला किया है, यह आदेश स्थानांतरण नीति 2025, कंडिका 3.15 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से लागू हुआ। इसका उद्देश्य राज्यभर में महिला एवं बाल विकास से जुड़ी योजनाओं और परियोजनाओं में गति लाना बताया गया है।
इस तबादले की मुख्य बातें
यह आदेश स्थानांतरण नीति–2025 के अंतर्गत जारी हुआ, जिसे 4–5 जून 2025 को कैबिनेट ने मंजूरी दी थी।
नीति के तहत
जिला स्तर पर स्थानांतरण की प्रक्रिया 14 जून से 25 जून 2025 तक चलेगी।
न्यूनतम दो वर्ष सेवा अनिवार्य, जबकि गंभीर बीमारी या सेवानिवृत्ति से पूर्व राहत दी जाएगी।
तीसरी और चौथी श्रेणी के कर्मचारियों के तबादलों की सीमा क्रमश: 10% व 15% निर्धारित है।
स्थानांतरण आदेश अब ई‑ऑफिस सिस्टम से जारी होंगे, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी।