रायपुर, 19 जुलाई। CG Weather Condition : बस्तर संभाग के सुकमा और बीजापुर जिले के कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटे के दौरान 204 मिमी तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यहां 19 और 20 जुलाई को भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी दी है। संभाग के बाकी जिलों में भी बारिश होगी। वहीं रायपुर संभाग के सहित कई जगहों पर रुक-रुक कर वर्षा हुई।
वहीं, जगदलपुर जिले में सुबह से झमाझम बारिश हो रही हैं। कई जगहों पर तो सड़क तालाब बना नजर आया। शहीद पार्क के पास सड़क पूरी तरह तालाब जैसा हो गया। जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। शहर की ये स्तिथि बता रही है कि, निगम प्रशासन का ड्रेनेज सिस्टम फेल हुआ है।
प्रदेश के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इन दो दिनों में होने वाली बारिश से राज्य में बारिश का कोटा कुछ पूरा होगा। अभी 26 फीसदी तक कम वर्षा हुई है। बंगाल की खाड़ी में बने मजबूत सिस्टम के कारण प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक मानसूनी गतिविधियों में तेजी रहेगी। खासकर बस्तर संभाग के सभी जिलों में इस दौरान अच्छी बारिश होगी।
मौसम विभाग का कहना है कि बस्तर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर, कांकेर और नारायपुर के कुछ-कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। यह स्थिति 20 जुलाई तक रहेगी। इसके बाद भी प्रदेश में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी।
पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी वर्षा हुई। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के औंधी में 110 मिमी बारिश हुई। लाल बहादुर नगर में 90, पखांजूर, नया बाराद्वार में 70, छुरा में 60, भैरमगढ़, बलौदा में 50, राजनांदगांव, जांजगीर, पलारी, अकलतरा में 40, छुरिया, सारागांव, जैजैपुर, रायपुर सहित कई जगहों पर 30 मिमी वर्षा हुई।
गुरुवार को दिन में जगदलपुर में करीब 18 मिमी वर्षा हुई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। अगले दो दिनों में यह मजबूत होगा और उत्तर-पश्चिम ओडिशा तट की ओर बढ़ेगा। इसके असर से प्रदेश में अगले दो दिन भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।