CGPSC Recruitment 2024: Notification of CGPSC recruitment exam released, application process for so many posts will start from this date.CGPSC Recruitment 2024
Spread the love

CGPSC PCS Recruitment 2024 : ऑफिसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बढ़िया और महत्वपूर्ण जानकारी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन (CGPSC Recruitment 2024) जारी कर दिया है।

वहीं इस सरकारी नौकरी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट cgpsc.cg.gov.in पर चालू होगी। जिसमें इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 दिसंबर 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। एप्लिकेशन के साथ छत्तीसगढ़ पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा की तारीख भी जारी हो गई है।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की यह परीक्षा राज्य प्रशासनिक सेवा. राज्य पुलिस सेवा, छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संचालक वित्त विभाग और पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग समेत कई अन्य अधिकारी समेत 246 पदों के लिए है। रिक्तियों की संख्या के साथ अभ्यर्थी नीचे टेबल में परीक्षा से संबंधित सभी जरूरी डेट्स देख सकते हैं।

छत्तीसगढ़ सिविल सेवा परीक्षा 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी विश्वविद्यालय से किसी शैक्षणिक संस्था की उपाधि डिग्री होनी चाहिए या उसके समकक्ष अर्हता होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों की आयुसीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांक ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

ये है परीक्षा की तारीख (CGPSC Recruitment 2024)
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी 2025 को पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. वहीं मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी. CGPSC 2024 के लिए 246 पदों भर्ती के लिए 96 पद सामान्य वर्ग के लिए, 34 पद अनुसूचित जाति के लिए, अनुसूचित जनजाति के लिए 85 और ओबीसी के लिए 31 पद निर्धारित किए गए हैं.