CGPSC Scam: Troubles for Taman Sonwani and Shravan Goyal increased in CGPSC recruitment scam, remand extended for 14 daysCGPSC Scam
Spread the love

Chhttisgarh News : CGPSC घोटाला (CGPSC Scam) मामले में पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और श्रवण कुमार गोयल को CBI ने 7 दिनों की न्यायिक रिमांड पूरी होने के बाद सोमवार को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया। जहां सुनवाई के बाद सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक रिमांड जेल भेज दिया है।

दोनों आरोपी को रायपुर की सेन्ट्रल जेल में रखा जाएगा। CBI ने दोनों आरोपियों को 18 नवंबर को गिरफ्तार किया था। 19 नवंबर को स्पेशल कोर्ट में पेश किया। जहां से रिमांड पर लेकर सीबीआई ने दोनों से 7 दिन तक पूछताछ की थी।

CGPSC-2019 से 2022 तक की भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद है। ईओडब्ल्यू और अर्जुंदा पुलिस ने भ्रष्टाचार-अनियमितता के आरोप में केस दर्ज किया है। PSC ने 2020 में 175 पदों पर और 2021 में 171 पदों पर परीक्षा ली थी। इन्हीं भर्तियों को लेकर ज्यादा विवाद है। आरोप है कि तत्कालीन चेयरमैन सोनवानी ने अपने रिश्तेदारों समेत कांग्रेसी नेता और ब्यूरोक्रेट्स के बच्चों की नौकरी लगवाई है।