Spread the love

रायपुर, 15 मार्च। Chaitanya Baghel : छत्तीसगढ़ में चैतन्य बघेल से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ मामले पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, पूरे मामले पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ईडी की ओर से किसी भी तरह का नोटिस नहीं दिया गया है।

वहीं उन्होंने केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय पर मीडिया हाइप क्रिएट करने का गंभीर आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी नेता को बदनाम करने का ये भाजपा का षड्यंत्र है।

बता दें कि, बीते दिनों पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर ईडी ने दबिश दी थी। जिसके बाद से राजनीतिक माहौल गर्म है। कार्रवाई में भूपेश बघेल के घर से कैश और दस्तावेज मिले थे। खबरों के मुताबिक इस दस्तवेजों की जानकारी के संबंध में ईडी आज चैतन्य बघेल से पूछताछ करने वाली थी।

बीजेपी का पलटवार

इधर पूर्व सीएम के बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए तंज कसते नजर आए। उन्होंने कहा, भूपेश बघेल जी आपको और आपके बेटे को ED ने नोटिस दिया कि नहीं ये तो वे जाने। हम तो इतना जानते है कि, आपके शासनकाल के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा घोटाले में जेल में है। इतना ही नहीं आपके कार्यकाल कई IAS जेल की हवा खा रहे है। जमानत किसी को नहीं हो रही है। तो कहीं ना कहीं मंत्रिमंडल के मुखिया आप थे। जनता इतना जानती है कि घोटालों से कहीं ना कहीं आपके मंत्रिमंडल का रिश्ता रहा है। ये पब्लिक है साहब सब जानती है।

बता दें कि भूपेश बघेल के निवास पर ED की टीम ने 10 मार्च को छापा मारा था। ED की टीम ने भिलाई स्थित भूपेश बघेल के आवास सहित चैतन्य बघेल के घर और प्रदेशभर में कुल 14 ठिकानों पर दबिश दिया था। इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों का जब्त भी किया था।