Chaitra Navratri: Sad news...! She could not keep Navratri 'fast' due to her periods... Hurt woman committed suicide... See hereChaitra Navratri
Spread the love

झांसी, 03 अप्रैल। Chaitra Navratri : नवरात्रि शुरू होने से एक दिन पहले ही महिला को पीरियड्स आ गया, जिसके कारण वह देवी की पूजा नहीं कर पाई। इससे महिला इतनी परेशान हो गई कि उसने आत्मघाती जैसा कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दरअसल, महिला देवी मां की बहुत पूजा-अर्चना करती थी, इसलिए वह साल भर चैत्र नवरात्रि का इंतजार करती रहती थी।

झांसी का दिल दहलाने वाला मामला

यूपी के झांसी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने नवरात्रि के दौरान व्रत और पूजा न कर पाने के दुख में जहर खा लिया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ये पूरा मामला झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र के पन्ना लाल गोला कुआं मोहल्ले से सामने आया है। यहां 36 साल की प्रियंशा सोनी अपने पति मुकेश सोनी के साथ रहती थी। दोनों के दो छोटी बेटियां थी। दोनों की उम्र 4 साल से कम थी।

मुकेश ने बताया कि उनकी पत्नी नवरात्रि के पर्व को लेकर बहुत उत्साहित थी। उसने पूजा की तैयारियां पहले से शुरू कर दी थीं और वह भी उसका पूरा साथ दे रहा था, लेकिन जिस दिन नवरात्रि शुरू हुई, उसी दिन प्रियंशा को पीरियड्स शुरू हो गए। इस वजह से वह न तो व्रत रख पाई और न ही मां दुर्गा की पूजा कर पाई। इस बात से वह काफी दुखी और परेशान थी। मुकेश ने उसे समझाने की कोशिश की. मगर वह बार-बार यही कहती रही कि उसने पूरे साल इस पर्व की तैयारी की थी और अब वह पूजा नहीं करपा रही है। 

अपने साथ किया कांड

मिली जानकारी के मुताबिक, अगले दिन जब मुकेश अपनी दुकान पर गया, तो प्रियंशा ने घर पर जहर खा लिया। जब इसकी खबर मिली, तो परिजन उसे तुरंत झांसी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। वहां इलाज के बाद उसकी हालत में कुछ सुधार हुआ और मुकेश उसे घर ले आया। मगर घर पहुंचने के बाद उसकी तबीयत फिर से बिगड़ गई। उसे दोबारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इस बार उसकी मौत हो गई। 

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर स्नेह तिवारी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र की एक महिला ने जहर खा लिया था। पति ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

You missed