Change in Charge of IAS : राज्य सरकार ने किया IAS के प्रभार में बदलाव…? यहां देखें List

Spread the love

रायपुर, 28 अगस्त। Change in Charge of IAS : राज्य सरकार ने IAS के प्रभार में बदलाव किया है। नीलम नामदेव एक्का को बिलासपुर कमिश्नर के पद से हटा दिया गया है। उन्होंने बिना विभाग के मंत्रालय पदस्थ किया गया है। वहीं जनक प्रसाद पाठक को बिलासपुर का नया कमिश्नर बनाया गया है।

पिछले दिनों ही नीलम नामदेव एक्का को बिलासपुर कमिश्नर बनाया गया था, अब उन्हें अचानक हटा दिया गया है। वहीं  प्रसन्ना आर मौजूदा जिम्मेदारी के साथ-साथ अब आयुक्त उच्च शिक्षा का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। जबकि राजेंद्र कटारे को मिशन संचालक राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान बनाया गया है।