Spread the love

लखनऊ, 10 सितंबर। Chaudhary Charan Singh Airport : लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाइट FD 146 के यात्रियों के सामान की नियमित जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों ने एक संदिग्ध बैग को पकड़ा। यह बैग बैंकॉक से दिल्ली आ रही उड़ान के चेक-इन बैगेज में संदिग्ध पाया गया।

बैग की जांच के दौरान, उसमें 1 किलोग्राम वजन की सोने की बार और 3.750 ग्राम की सोने की अंगूठी पाई गई। इन वस्तुओं की कुल कीमत 73,75,357 रुपए आंकी गई है, जिसमें 73,50,000 रुपए सोने की की कीमत है। 25,357 रुपए सोने की अंगूठी की कीमत है।

कस्टम अधिकारियों ने तुरंत इस संदिग्ध सामान को जब्त कर लिया और पंचनामा तैयार किया है। अब कस्टम अधिकारियों द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। ताकि स्पष्ट हो सके कि सोना किस कारण से लाया जा रहा था।

You missed