Cheater Expose : भर्ती परीक्षा से मुन्नाभाई को किया गया गिरफ्तार, ग्रेजुएट परीक्षार्थी की जगह पर दे रहा था एग्जाम

Spread the love

रायपुर, 19 दिसंबर। Cheater Expose : राजधानी के एकलव्य मॉडल स्कूल के भर्ती परीक्षा से मुन्नाभाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. शातिर आरोपी 2 लाख रुपए लेकर भर्ती परीक्षा देने पहुंचा था. 12वीं पास मुन्नाभाई ग्रेजुएट परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. बायोमेट्रिक जांच पर फिंगरप्रिंट नहीं मिलने से पोल खुली. आरोपी दीपक कुमार हरियाणा के हिसार ज़िले का निवासी है. पूरा मामला अमानाका क्षेत्र का है.