हैदराबाद, 13 नवंबर। Chemical Fire Breaking : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में दिवाली के अगले दिन यानी सोमवार (13 नवंबर) को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक गोदाम में आग लगने से छह लोगों की झुलसने से मौत हो गई। दरअसल, यह हादसा कार रिपेयरिंग के दौरान हुआ। एक गोदाम में कार की रिपेयरिंग का काम चल रहा था, तभी पास में रखे केमिकल में आग लग गई और यह हादसा हो गया।
तीन लोग गंभीर रूप से घायल
देखते-देखते आग ने आसपास के एरिया को अपनी चपेट में ले लिया और कई लोग इसकी जद में आ गए। खबर के मुताबिक, 6 मौतों के अलावा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हैदराबाद सेंट्रल जोन के डीसीपी वेंकटेश्वर राव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा हैदराबाद के नामपल्ली के बाजारघाट में हुआ, जहां एक अपार्टमेंट परिसर में स्थित एक गोदाम में आग लग गई। इसमें छह लोगों की मौत हो गई।
दमकलकर्मियों ने बचाया एक महिला और मासूम को
आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग इतनी भीषण है कि दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी है। इसके अलावा फायर कर्मी (Chemical Fire Breaking) पास की बिल्डिंग में फंसे हुए लोगों को बचाने का काम कर रहे हैं।