Chhattisgarh DGP Appointment : छत्तीसगढ़ को मिलने वाला है ‘पुलिस का स्थायी मुखिया’…UPSC ने भेजा नामों का पैनल—अब फैसला सीएम के पाले में…!

Spread the love

रायपुर, 25 मई। Chhattisgarh DGP Appointment :  छत्तीसगढ़ पुलिस को जल्द ही अपना पूर्णकालिक महानिदेशक (DGP) मिलने जा रहा है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राज्य सरकार को दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल भेज दिया है। अब अंतिम निर्णय राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा लिया जाएगा।

यह घटनाक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्य में लंबे समय से DGP का पद पूर्णकालिक रूप से स्थायी नहीं हो सका है। कार्यवाहक व्यवस्था के तहत पुलिस प्रशासन चलाया जा रहा था, जिससे निर्णय प्रक्रिया और रणनीतिक फैसलों पर असर पड़ रहा था।

UPSC ने किन नामों को भेजा?

हालांकि नामों को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार पैनल में छत्तीसगढ़ कैडर के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल (Chhattisgarh DGP Appointment)हैं, जो केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर प्रशासनिक अनुभव रखते हैं।

DGP की नियुक्ति का प्रक्रिया

UPSC द्वारा राज्य सरकार को न्यूनतम 2-3 नामों का पैनल भेजा जाता है।

मुख्यमंत्री इनमें से किसी एक नाम को चयनित करते हैं।

फिर गृह विभाग की अनुशंसा पर नियुक्ति का आदेश जारी किया जाता है।

राजनीतिक और प्रशासनिक संकेत

राज्य में कानून व्यवस्था, नक्सल नीति और पुलिस सुधार जैसे महत्वपूर्ण मामलों में स्थायी DGP की तैनाती एक मजबूत संदेश मानी जा रही (Chhattisgarh DGP Appointment)है। विशेष रूप से ऐसे वक्त में जब छत्तीसगढ़ के कई जिलों में नक्सली गतिविधियां फिर सक्रिय हो रही हैं, यह फैसला रणनीतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है।