30 मई, रायपुर। Chhattisgarh Higher Education News : छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा जगत में एक बड़ा और बहुप्रतीक्षित फैसला सामने आया है। प्रदेश के 259 सहायक प्राध्यापकों को प्रोफेसर पद पर पदोन्नति दे दी गई है। यह प्रमोशन न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि प्रदेश की उच्च शिक्षा व्यवस्था के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की प्रक्रिया के बाद यह आदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया (Chhattisgarh Higher Education News)गया। इसमें कला, वाणिज्य, विज्ञान, शिक्षा, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, गणित, रसायन, अंग्रेज़ी आदि संकायों के प्राध्यापक शामिल हैं।