Chhattisgarh IPS Transfer 2025 : 2021-बैच के 8 होनहार आईपीएस अफसरों का तबादला… ASP के रूप में किया तैनात…देखें List…

Spread the love

रायपुर, 10 जून| Chhattisgarh IPS Transfer 2025 : छत्तीसगढ़ सरकार ने सुरक्षा व्यवस्थाओं में ताज़ा ऊर्जा भरते हुए 2021-बैच के आठ युवा IPS अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन्स) की ज़िम्मेदारी सौंपी है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत ये अधिकारी नक्सल प्रभावित ज़िलों और विशेष इकाइयों में तैनात किए गए हैं, जहाँ तेज़ निर्णय-क्षमता और फील्ड लीडरशिप की सर्वाधिक ज़रूरत है।

अधिकारीनई तैनातीविशेषता
उदित पुष्करदंतेवाड़ाफील्ड इंटेल व लोकल एंगेजमेंट
आकाश कुमार शुक्लाSTF बघेराहाई-स्केल ऑपरेशन्स और फोर्स कोऑर्डिनेशन
रोहित कुमार शाहसुकमाहार्डकोर नक्सल बेल्ट में रणनीतिक नेतृत्व
रविंद्र कुमार मीणाबीजापुरQRT, जंगल स्ट्राइक फोर्स
अमर कुमार झाबीजापुरकाउंटर-स्ट्रैटेजी और ह्यूमन इंटेल
आकाश श्रीश्रीमालभानुप्रतापपुरIT मॉनिटरिंग और इंटेल सपोर्ट
अजय कुमारनारायणपुरगांव-कनेक्ट और रूट सर्विलांस
अक्षय प्रमोद साबद्रानारायणपुरक्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन