रायपुर, 10 जून| Chhattisgarh IPS Transfer 2025 : छत्तीसगढ़ सरकार ने सुरक्षा व्यवस्थाओं में ताज़ा ऊर्जा भरते हुए 2021-बैच के आठ युवा IPS अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन्स) की ज़िम्मेदारी सौंपी है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत ये अधिकारी नक्सल प्रभावित ज़िलों और विशेष इकाइयों में तैनात किए गए हैं, जहाँ तेज़ निर्णय-क्षमता और फील्ड लीडरशिप की सर्वाधिक ज़रूरत है।