Spread the love

रायपुर, 03 जनवरी। CHHATTISGARH LIQUOR SCAM : शराब घोटाला मामला में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, उनके पुत्र हरीश लखमा और तत्कालीन OSD जयंत देवांगन से ईडी की पांच घंटे से पूछताछ जारी है| तीनों से पुजारी चेम्बर्स पचपेड़ी नाका उपक्षेत्रीय कार्यालय में ईडी के अधिकारी एक-एक बात पर कुरेद-कुरेद कर पूछताछ कर रहे हैं|

बता दें कि 28 दिसंबर को पूर्व मंत्री कवासी लखमा उनके बेटे सहित अन्य लोगों के घर ईडी ने तीन ज़िलों के साथ ही स्थान में छापा मार कार्रवाई की थी इस छापे के बाद ईडी ने यह जानकारी दी थी कि शराब घोटाले से जुड़े कई साक्ष्य मिले हैं जो कवासी लखमा से जुड़े हैं| जिसके बाद ईडी ने कवासी को पूछताछ के लिए समन जारी किया था|

हो सकती है गिरफ़्तारी

छापा में मिले सबूत के अनुसार फ़िलहाल पूछताछ जारी है सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक़ ईडी पूछताछ के बाद गिरफ़्तार कर सकती है| इन्हें कोर्ट में पेशकर आगे की पूछताछ के (CHHATTISGARH LIQUOR SCAM)लिए रिमांड की माँग कर सकती है|

ईडी के अनुसार – साक्ष्य मिले हैं

गुरुवार को ईडी ने अपने आधिकारी बयान में कहा था कि रेड के बाद कवासी लखमा के घर में कई सूबत मिले हैं. ईडी ने अपने बयान में कहा था कि कवासी लखमा द्वारा नकद में पीओसी के उपयोग से संबंधित सबूत जुटाने में सक्षम हो गया (CHHATTISGARH LIQUOR SCAM)है| इसके अलावा, तलाशी में कई डिजिटल डिवाइस बरामद और जब्त की गईं, जिनके बारे में माना जाता है कि उनमें आपत्तिजनक रिकॉर्ड हैं।

अधिकारी-नेता अधिकारी जेल में

छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर ईडी लगभग दो साल से कार्रवाई कर रही है| इस मामले में कई अधिकारी और नेताओं के रिश्तेदार जेल में (CHHATTISGARH LIQUOR SCAM)हैं| रायपुर मेयर के भाई अनवर ढेबर और एपी त्रिपाठी भी शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं|

ED के राडार में कई नेता-अधिकारी

जैसे जैसे ईडी परत दर परत मामले को उधेड़ रही है| वैसे वैसे अधिकारी और राजनेता शराब घोटाले मामले में संलिप्त पाए जा रहे हैं| ईडी की कार्रवाई निरंतर जारी है ऐसे में कई राजनेता और अधिकारी राडार में आ सकते है|