रायपुर,11 दिसम्बर| Chhattisgarh Police Recruitment : छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई, प्लाटून कमांडर की 341 पदों पर भर्ती होगी| यह पहली बार है जब एसआई की भर्ती सीजीपीएससी के माध्यम हो रही है| इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 23 अक्टूबर से 21 नवंबर 2024 तक आवेदन मंगाए गए थे| कैबिनेट में फैसले के बाद अब ऊंचाई व सीने के माप को लेकर एसटी उम्मीदवारों को छूट दी गई है|
इसके अनुसार फिर से आवेदन का अवसर दिया गया है. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है| 25 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं| सभी वर्ग के युवा जो पहले आवेदन नहीं कर पाएं (Chhattisgarh Police Recruitment)हैं वे भी फॉर्म भर सकते हैं| इसी तरह जो आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है|
पुलिस विभाग में इन पदों पर होगी भर्ती
छत्तीसगढ़ पुलिस में कुल 341 पदों पर भर्ती होगी| इसमें सबसे अधिक 278 पद एसआई के हैं| इसके अलावा 19 सूबेदार, 11 उप निरीक्षक (विशेष शाखा), 14 प्लाटून कमांडर, 4 उप निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह), 1 उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज) , 5 उप निरीक्षक (कंप्यूटर) और 9 उप निरीक्षक (साइबर क्राइम) के पद शामिल (Chhattisgarh Police Recruitment)है|
सूबेदार, एसआई, एसआई (विशेष शाखा) और प्लाटून कमांडर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक है| इसी तरह एसआई (अंगुल-चिन्ह), एसआई (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के लिए गणित, भौतिकी, रसायन के साथ बीएससी या समकक्ष। एसआई (कंप्यूटर) और एसआई (साइबर क्राइम) के लिए बीसीए या बीएससी कंप्यूटर या समकक्ष योग्यता जरूरी है|