रायपुर, 08 दिसम्बर। Chhattisgarh PSC Glitch : छत्तीसगढ़ पीएससी में गड़बड़ी की जांच कर रही सीबीआई की कार्रवाई का दायरा बढ़ाते हुए तत्कालीन एग्जाम कंट्रोलर रहीं आरती वासनिक को गिरफ्तार किया है| मामले में पहले ही सीबीआई पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और कारोबारी श्रवण कुमार गोयल की गिरफ्तारी कर चुकी है|
जानकारी के अनुसार, सीबीआई दो दिनों से आरती वासनिक से पूछताछ कर रही (Chhattisgarh PSC Glitch)थी| अब सीबीआई कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगेगी| बताया जा रहा है कि सीबीआई को आरती वासनिक के खिलाफ कुछ अहम सबूत मिले हैं| आरती वासनिक पर भी शक है कि वो घोटाले में शामिल हो सकती है|
बता दें कि छत्तीसगढ़ पीएससी में 2019 से 2022 तक की हुई भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद है| ईओडब्ल्यू और अर्जुंदा पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया (Chhattisgarh PSC Glitch)है| छत्तीसगढ़ पीएससी ने 2020 में 175 पदों पर और 2021 में 171 पदों पर परीक्षा ली थी. इन्हीं भर्तियों को लेकर ज्यादा विवाद है|