बहराइच, 27 अगस्त। Child Dead Body : यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। बीती रात आदमखोर भेड़ियों ने थाना खैरीघाट क्षेत्र में पांच वर्षीय एक बच्चे को अपना निवाला बना लिया। इस घटना से इलाके में भेड़ियों का खौफ और फैल गया. पिछले 30-40 दिनों से जिले में भेड़ियों का आतंक जारी है। आदमखोरों ने अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. वन विभाग की कई टीमें गश्त में जुटी हुई है। ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं।
सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आदमखोर भेड़िये ने ही बच्चे को मारा है। इससे पहले भेड़िये 8 लोगों को मार चुके हैं।
भेड़िये एक के बाद एक नए शिकार
बहराइच में भेड़ियों को पकड़ने के लिए पांच वन प्रभागों बहराइच, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ, श्रावस्ती, गोंडा, व बाराबंकी की लगभग 25 टीमें लगी हुई हैं। लेकिन इस पूरी कवायद का इन आदमखोरों पर कोई असर होता नहीं दिखाई पड़ रहा है। भेड़िये एक के बाद एक नए शिकार की तलाश में इंसानी बस्ती में हमले की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
अब तो इन आदमखोरों ने अपना दायरा जिले के अन्य क्षेत्रों तक बढ़ा लिया है। कल तक जिले के हरदी थाना क्षेत्र में हुई आठ घटनाओं के बाद ये नौवीं घटना खैरीघाट थाना क्षेत्र में दिखाई पड़ी है। ग्रामीणों के मुताबिक, इन आदमखोरों के हमले में आज की घटना मिलाकर नौवीं घटना है। वहीं, वन विभाग के अनुसार ये सातवीं घटना है। बहराइच के डीएफओ जहां इन भेड़ियों की संख्या कुल छह बता रहे हैं तो प्रभावित इलाकों के ग्रामीण इनकी संख्या दो दर्जन भर बता रहे हैं। जीने को मजबूर हैं।
मां के साथ घर के आंगन में सोया था मासूम
दरअसल, बहराइच जिले (Child Dead Body) के महसी तहसील क्षेत्र में हुई आठ घटनाओं के बाद नौवीं घटना बीती रात थाना खैरीघाट क्षेत्र के दीवानपुरवा से सामने आई है। यहां पांच वर्षीय अयांश को आदमखोर भेड़िया उस समय उठा ले गया जब वह अपनी मां रोली के साथ घर के आंगन में सोया हुआ था। रोली की नींद खुलने पर जब उसने अपने बच्चे को गायब देखा तो चीख-पुकार मचाई।परिजनों ने बच्चे को काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला। आज सुबह बच्चे का क्षत-विक्षत शव गांव से कुछ दूरी पर पड़ा मिला।