हाथरस, 23 जून। Child Murder Case : यूपी के हाथरस से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक शादी में शामिल होने जा रहे 11 साल के बच्चे का सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी मौत हो गई। बच्चा बस में बैठकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था|
क्या है पूरा मामला?
घटना थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कैलोरा चौराहे के पास की है। बच्चे ने बस की खिड़की से बाहर झांकने के लिए अपना सिर निकाला था, इसी दौरान उसका सिर टाटा मैजिक की चपेट में आ गया और पूरी तरह कट गया। बच्चे की पहचान 11 साल के अली के रूप में हुई (Child Murder Case)है। बच्चा अपने 2 चचेरे भाईयों की बारात में शामिल होने के लिए जा रहा था।
ये बारात अलीगढ़ के मखदुमनगर से हाथरस के मोहरी गांव में आई थी। बच्चे की दर्दनाक मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। इस घटना के सामने आने के बाद बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मासूम की दर्दनाक मौत के बाद परिवार में कोहराम मच (Child Murder Case)गया और शादी की खुशियां पलभर में गम में बदल गईं। गांव में मातम का माहौल है, जहां अभी कुछ ही देर पहले ढोल-नगाड़ों की गूंज थी, वहां अब चीख-पुकार और आंसू हैं।
अलीगढ़ के मखदूमनगर से हाथरस के मोहरी गांव में अपने दो चचेरे भाइयों की शादी में शामिल होने आ रहा 11 वर्षीय अली बस यही सोच रहा था कि कब वह शादी समारोह में पहुंचेगा और जश्न मनाएगा। लेकिन किसे पता था कि वह रास्ते में ही अपनी जान गंवा बैठेगा। इस घटना को सुनकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और लोग हैरान हैं और चर्चा कर रहे हैं कि जरा सी लापरवाही किस कदर भारी पड़ सकती है।