Chinese Manjha: Once again Chinese Manjha took another life...! Student dies a painful deathChinese Manjha
Spread the love

इंदौर, 15 जनवरी। Chinese Manjha : मध्यप्रदेश के इंदौर में पतंग के मांझे ने युवक की जान ले ली। मकर संक्रांति पर पतंग के मांझे से युवक का गला कटा गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। यह हादसा मंगलवार शाम 5 बजे शहर के फूटी कोठी ब्रिज पर हुआ। 22 साल का हिमांशु सोलंकी अपने रिश्तेदार के साथ एलपीजी सिलेंडर लेने जा रहा था। इसी दौरान उसके गले पर मांझा आ लगा।

पूरा मामला इंदौर के चंदन नगर इलाके का है, जहां मकर संक्रांति के दिन शाम करीब 5 बजे हिमांशु सोलंकी अपने रिश्तेदार विनोद के साथ एलपीजी सिलेंडर लेने जा रहा था। इस दौरान फूटी कोठी ब्रिज पर उसके गले पर पतंग का मांझा आ लगा। वहीं पीछे बैठे रिश्तेदार के आंख के पास चोट आई। हादसे के बाद हिमांशु और विनोद को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान हिमांशु की मौत हो गई।

पढ़ाई करता था युवक

जानकारी के अनुसार, हिमांशु महू के भेरूलाल पाटीदार कॉलेज में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। वह पिछले एक साल से सुदामा नगर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में किराए पर रह रहा था। हिमांशु के पिता संजय मनावर में बैंककर्मी हैं। मां आंगनवाड़ी में काम करती हैं, वहीं उसका छोटा भाई 11वीं क्लास में पढ़ाई करता है।

इस मामले में परिजनों का कहना था कि हिमांशु की मौत चायनीज मांझे से गला कटने से हुई है। पुलिस ने सादी डोर से गला कटने की रिपोर्ट लिखी तो परिजन नाराज हो गए और द्वारिकापुरी थाने पर शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों का कहना है कि जिस डोर गला कटा, वह चायनीज डोर थी। जब तक रिपोर्ट में चायनीज डोर से मौत होने की बात नहीं लिखी जाती, अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

फोटो-वीडियो डिलीट कराने का आरोप

वहीं परिजनों ने पुलिस पर फोटो-वीडियो डिलीट कराने का भी आरोप लगाया है। मृतक के चाचा ने कहा कि, ‘जिस डोर से हिमांशु का गला कटा, वह चायनीज डोर थी। इसकी लंबाई 500 मीटर थी। हमने फोटो और वीडियो बनाकर टीआई और एसीपी को दिए, लेकिन पुलिस ने हमसे वे डिलीट करा दिए। पुलिस ने कहा कि रिपोर्ट में चायना डोर ही लिखा जाएगा लेकिन बाद में शिकायत में सादी डोर बताया गया’।

गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

पूरे मामले में एसीपी शिवेंदु दुबे ने कहा कि मांझा गले में अटकने से हिमांशु की मौत हो गई। पुलिस मांझे की जांच कर रही है।गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है। मामले में जांच की जाएगी।