रायपुर, 26 फरवरी। Christian Community : बिलाईगढ़ की कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे का BJP ने सनसनीखेज वीडियो जारी किया हैं जो कि किसी मसीही समुदाय की चंगाई सभा का हैं। अब इसके बाद विधायक कविता प्राण लहरे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, बीजेपी को धन्यवाद. मैं हर धर्म में जाती हूं। मैं राम मंदिर गई हु। शिव मंदिर गई हूँ। बीजेपी ने उस वीडियो को वायरल भी नहीं किया, लेकिन मैं चर्च गई, तो बीजेपी ने मेरे वहां जाने को लेकर बड़ा मुद्दा बना दिया। योजना बनाकर वायरल कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और बीजेपी में यही अंतर है। भाजपा अपनी गंदी सोच का परिचय दे रही है।
वहीं दूसरी ओर बीजेपी के चौतरफा हमलों का सामना कर रहीं बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे के बचाव में अब उनकी पार्टी कांग्रेस उतर आई है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख दीपक बैज ने भाजपा पर तीखा हमला बोला हैं। बैज ने कहा कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि अपने विचार रख सकते हैं। भाजपा चाहती है लोग सिर्फ अयोध्या जाएँ। भाजपा चाहती है लोग राम के अलावा किसी का नाम न लें। पीएम मोदी भी चर्च जाते है और पादरी से मिलते है। मोदी मिले तो सही और हमारी विधायक मिले तो गलत।
‘ईसाई नहीं हो गई विधायक’ : डॉ महंत
इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष और दिग्गज नेता डॉ चरण दास महंत का बयान भी सामने आया हैं। डॉ महंत ने साफ किया हैं कि कांग्रेस सभी धर्मों को मानने वाले पार्टी हैं। डॉ महंत ने कहा, हम जहां जाते हैं उस अनुरूप व्यवहार करना होता है। विधायक ने यीशु का नाम लिया तो ईसाई नहीं हो गई। भाजपा पर आरोप लगते हुए कहा कि, बीजेपी सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति करती है। हम छाती ठोककर बोलते हैं हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई (Christian Community) आपस में भाई-भाई।