Jati Janganana: Listen to Kumari Shailaja's back to back important statements on caste census VIDEOJati Janganana
Spread the love

रायपुर, 22 सितंबर। Chunav Mission Mode : कांग्रेस अब विधानसभा चुनाव को लेकर मिशन मोड पर आ गयी है। चुनावी तैयारी के लिहाज से बनायी गयी आधा दर्जन समितियों की आज बैठक होने वाली है।

बैठक में अलग-अलग समितियों को दी गयी जिम्मेदारी का लेखा जोखा दिया जायेगा। बैठक में PCC प्रभारी कुमारी शैलजा, CM भूपेश बघेल शामिल होंगे। वहीं डिप्टी CM टीएस सिंहदेव, PCC चीफ दीपक बैज भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक प्रोटोकॉल समिति, अनुशासन समिति, चुनाव प्रबंधन समिति, घोषणापत्र समिति, रणनीति और संचार समिति की बैठक होगी। राजीव भवन में सुबह 11 बजे से ये बैठक शुरू होगी। कांग्रेस की बड़ी बैठक पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि यह समीक्षात्मक बैठक है। समितियों का क्या प्रोग्रेस और (Chunav Mission Mode) तैयारी है।

You missed