बैतूल, 12 नवंबर। Chunavi Khabar : मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच पुलिस को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई तहसील के ग्राम सांईखेड़ा थाना पुलिस ने एक इंग्लिश शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। इस ट्रक में 1 करोड़ रूपए से अधिक की शराब भरी हुई थी जिसके बाद सांईखेड़ा पुलिस ने ट्रक सहित शराब को अपने कब्जे में ले लिया है।
शराब की कीमत लगभग 9377280 रुपये एवं जप्त शुदा ट्रक की कीमत तकरीबन 20 लाख रुपये कुल मशरुका 1,13,77,280 रुपये (एक करोड तेरह लाख सत्ततर हजार दो सौ अस्सी रुपये) जप्त किया गया। ट्रक क्र. MP28H1169 के चालक प्रिंस बोपचे पिता गजेंद्र कुमार बोपचे जाति पवार उम्र 20 साल निवासी पिंडरई खुर्द,थाना बरघाट जिला सिवनी (म.प्र.) एवं क्लीनर रूद्रकांत पिता कमलेश प्रसाद राहांगडाले, पवार,उम्र 19 साल,निवासी गोंडेगाँव,थाना बरघाट,जिला सिवनी (म.प्र.) दोनो आरोपियो को मौके पर गिरफ्तार किया गया।
थाने पर असल अपराध क्र.338/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के कायम कर विवेचना मे लिया। उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक हरिओम पटेल, उनि.पूनमचन्द्र साहू, प्रआर.529 दिलीप झरबडे, सै.284 चन्द्रभान एवं परिवहन का सराहनीय योगदान रहा।