Chunavi Promises: Free cylinder... Rs 2500 to women... Rs 3000 pension to seniors... See BJP's 10 big election promises hereChunavi Promises
Spread the love

नई दिल्ली, 17 जनवरी। Chunavi Promises : केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी कर दिया है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आयुष्मान योजना लागू नहीं करने के लिए दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर हमला बोला और सत्ता में आने पर इसे लागू करने का वादा किया। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को सशक्त करना हमारी प्राथमिकता है। हमारा फोकस समाज के हर वर्ग पर है। बता दें कि, दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को एक चरण में होगा और मतों की गिनती 8 जनवरी को की जाएगी।

बीजेपी के 10 बड़े वादे

1- बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया है।

2- संकल्प पत्र में गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपये देने का वादा भी किया गया है।

3-बीजेपी ने गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देने का वादा किया है।

4- संकल्प पत्र में यह वादा भी किया गया है कि होली और दीवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे।

5- बीजेपी ने सत्ता में आने पर अटल कैंटीन योजना शुरू करने का वादा किया गया है। इन कैंटीन से 5 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने का वादा है।

6- संकल्प पत्र में ये वादा भी किया गया है कि बीजेपी सत्ता में आई तो गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रीशनल किट दिया जाएगा।

7- बीजेपी ने सत्ता में आने पर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में भी लागू करने का वादा किया है।

8- बीजेपी ने वादा किया है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्ली के लोगों को पांच लाख रुपये तक का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा भी दिया जाएगा।

9- बीजेपी के संकल्प पत्र में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3000 रुपये तक की पेंशन का वादा भी है।

10- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के संकल्प पत्र का पहला भाग जारी करते हुए यह भी वादा किया कि दिल्ली में जनकल्याणकारी योजनाएं चलती रहेंगी। इन्हें बंद नहीं किया जाएगा।