सूरजपुर, 31 जनवरी। Civic Elections : धमतरी के बाद सूरजपुर जिले में भी कांग्रेस को निकाय चुनाव में बड़ा झटका लगा है। सूरजपुर जिले के विश्रामपुर नगर पंचायत चुनाव में बतौर कांग्रेस प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए उम्मीदवारी कर रही नीलम यादव का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। जाति प्रमाण पत्र निर्धारित फॉर्मेट में जमा नहीं होने के चलते उनके अलावा दो अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों के भी नामांकन निरस्त कर दिए गए हैं। इससे भाजपा के लिए जीत की एकतरफा स्थिति बन गई है। वही नामांकन निरस्त होने के बाद कांग्रेस दूसरे प्रत्याशी को समर्थन दे सकती है।
विश्रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है। नगर पंचायत विश्रामपुर में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष रहे आशीष यादव की पत्नी नीलम यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था। जबकि भाजपा की ओर से निर्मला यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। निर्मला यादव और उनके पति राजेश यादव पूर्व में भी नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं। आज बुधवार को प्रमाण पत्र की समीक्षा के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम शिवानी जायसवाल ने कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी नीलम यादव और दो अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त कर दिया।
जाति प्रमाण पत्र सही फॉर्मेट में नहीं किया जमा
मिली जानकारी के अनुसार नीलम यादव के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी निर्मला शर्मा और सरिता यादव ने जाति प्रमाण पत्र निर्धारित फॉर्मेट में जमा नहीं किया था। नीलम यादव द्वारा दूसरे राज्य से बन जाति प्रमाण पत्र जमा कर दिया गया। निर्धारित फॉर्मेट में जाति प्रमाण पत्र जमा नहीं करने की शिकायत भाजपा प्रत्याशी निर्मला यादव द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर से की गई थी। शिकायत पर रिटर्निंग ऑफिसर सूरजपुर एसडीएम शिवानी जायसवाल ने कांग्रेस की प्रत्याशी नीलम यादव निर्दलीय प्रत्याशी निर्मला शर्मा तथा सरिता यादव को नामांकन के साथ ही जाति प्रमाण पत्र की जमा करने के लिए आज गुरुवार 3 बजे तक का समय दिया था।
आज नामांकन पत्रों की समीक्षा कर स्क्रुटनी रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा की गई। इस दौरान कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी नीलम यादव तथा दो निर्दलीय प्रत्याशियों के द्वारा निर्धारित फॉर्मेट में जाति प्रमाण पत्र जमा नहीं करने पर तीनों का नामांकन निरस्त कर दिया है। नामांकन निरस्त होने के बाद भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी निर्मला यादव के लिए जीत की राह आसान हो गई है। वही अपनी अधिकृत प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने के बाद कांग्रेस अपनी रणनीति बदलकर अन्य प्रत्याशी को अपना समर्थन दे सकती है।
अब शकुंतला सोनी हो सकती हैं नया प्रत्याशी
मिली जानकारी के अनुसार नीलम यादव के स्थान पर शकुंतला सोनी को कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है या फिर अप्रत्यक्ष समर्थन दे सकती है। शकुंतला सोनी ने भी कांग्रेस की टिकट की चाह में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था