Civic Elections 2025: Chhattisgarh civic elections, Congress has decided mayor candidates...! Tickets for Deepti from Raipur, Premlata from Durg, Pramod from Bilaspur.Civic Elections 2025
Spread the love

रायपुर, 27 जनवरी। Civic Elections 2025 : छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। लिस्ट में 10 महापौर, 40 नगर पालिका और और 114 नगर पंचायत के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

रविवार को देर रात राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रभारी महासचिव सचिन पायलट की अध्यक्षता में प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

बता दें कि, रायपुर से दीप्ति प्रमोद दुबे, दुर्ग से प्रेमलता पोषण साहू, राजनांदगांव से निखिल द्विवेदी और बिलासपुर से प्रमोद नायक को उम्मीदवार बनाया गया है। जगदलपुर से मलकित सिंह गैदू चुनाव लड़ेंगे। वहीं, 9 नगर पालिका की सीटों को होल्ड किया गया है। इसके साथ ही रायपुर के 70 पार्षदों की सूची भी तैयार कर ली गई है, जिसमें 6 रनिंग पार्षदों के टिकट कट गए हैं। वहीं, 5 वार्डों के उम्मीदवारों पर पैच फंसा हुआ है। सभी पार्षदों की सूची आज 12 बजे तक जारी हो सकती है।

भाजपा से होगा सीधा मुकाबला

भाजपा ने पहले ही कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी, और अब कांग्रेस की लिस्ट जारी होने से दोनों दलों के बीच सीधा मुकाबला तय हो गया है। दोनों ही दलों ने अपने-अपने मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जिससे निकाय चुनाव बेहद रोचक होने वाला है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार के चुनाव में स्थानीय मुद्दे, सत्तारूढ़ सरकार की नीतियां और विपक्ष का जनाधार महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अब देखने वाली बात होगी कि जनता किसे अपना समर्थन देती है और किसके सिर सजेगा निकायों की सत्ता (Civic Elections 2025) का ताज।